बीते दिन यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान सर्द हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज के साथ-साथ आने वाले कई दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।पिछले कुछ दिनों में देशभर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। 10 अप्रैल को कई जगह पर राहत की बारिश हुई। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश से तापमान में गिरावट आई। हालांकि, राज्य में तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और वज्रपात ने भारी तबाही भी मचाई है। इस दौरान 20 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर सामने आई। साथ ही किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी 25 से ज्यादा जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी (शुक्रवार 11 अप्रैल) को कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और आजमगढ़ में बादल गरजने व बिजली चमकने और आंधी चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा मऊ, कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर में भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। साथ ही बिजली चमकने के साथ आंधी की भी संभावना जताई गई है