प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को नई और भविष्य की रोजगारपरक तकनीक में स्किल्ड बनाने के लिए एक नया कोर्स शुरू करने जा रही है। यूपी के युवाओं को 5जी तकनीक की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की जा रही है। कौशल विकास मिशन के तहत प्रस्तावित इस प्रोग्राम के जरिए युवाओं को न सिर्फ प्रशिक्षित किया जाएगा, बल्कि उनके रोजगार की भी व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को दी।