उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से मतदान जारी है।अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर के मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गया है। इन सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।
करहल उपचुनाव में कुल 3.82 लाख मतदाता अपने वोट से तय करेंगे कि इस सीट पर अगला विधायक कौन बनेगा। इस चुनाव में सपा, भाजपा और बसपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है।
कानपुर के सीसामाऊ विधानसभा सीट पर मतदाताओं में दिखा जोश, सुबह 7 बजे से लोग कर रहें हैं मतदान
– सीसामऊ सीट पर वोटिंग चल रही है। यहां पर सपा-BJP के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है।
-सीसामऊ सीट सपा की साख बीजेपी की नाक का सवाल बनी
– 48 मतदान केंद्रों में 275 पोलिंग बूथ।
– 1200 कर्मी बूथों पर मतदान करा रहे हैं।
– BJP के सुरेश अवस्थी और सपा की नसीम सोलंकी के बीच कांटे की
भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करें- आचार्य प्रमोद कृष्णम
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव और यूपी उपचुनाव पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “मैं महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने घर से बाहर निकलें और भारत के उज्ज्वल भविष्य, अस्मिता और देश की पहचान के लिए वोट करें.”
अम्बेडकरनगर:-
– कटेहरी में 280 मतदान केंद्रों के 425 बूथों पर हो रहा है मतदान।
– 185 क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
– 111 अति संवेदन शील बूथों पर कराई जा रही है वीडियो ग्राफ़ी ।
– पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर भरी पुलिस फोर्स की तैनाती।
– 4 लाख से अधिक मतदाता कर रहे अपने मताधिकार प्रयोग।
– सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान…
आप को बता दें कि कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और ‘इंडिया’ गठबंधन की अपनी सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। बहुजन समाज पार्टी अपने बलबूते सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है। असदउद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।