जानसठ। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर में एक बैठक आयोजित कर यातायात एवं साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा उसे बचाव हेतु जानकारी दी। बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने क्षेत्र के गांव सालारपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें यातायात एवं साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उसके बचाव हेतु जानकारी ग्रामीणों को दी तथा उन्होंने अपराधियों की की जानकारी ग्रामीणों से लेते हुए पूछा कि कोई व्यक्ति किसी अपराध में लिप्त तो नहीं है जैसे जुआ सट्टा अवैध शराब यदि अपराध मे लिप्त हो तो उसकी सूचना पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा उन्होंने कहा की देखने में आ रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे बाइको पर बिना हेलमेट और तीन व चार कि संख्या मे बैठकर चल रहे हैं जिसके लिए पुलिस ने उनके अभिभावकों से इस पर रोक लगाने की अपील की है जिनके चलते आए दिन क्षेत्र में नाबालिग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं जिसको लेकर प्रदेश सरकार भी गंभीर है तथा शासन की मंशा भी है की यातायात के नियमों का पालन पुलिस शक्ति के साथ कराएं उन्होंने कहा कि आप लोग हेलमेट पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएं 18 वर्ष की आयु से कम आयु के युवक दो पहिया वाहन ना चलाएं तथा वही साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम की वजह से जहां एक तरफ लोगों की गाढ़ी कमाई डूब जाती है. तो वहीं कई महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे भी इसका शिकार हो जाते हैं देखा जाए तो पहले लोगों से लूट रास्तों पर होती थी लेकिन जब से ऑनलाइन हुआ है अब अपराधी लूट ऑनलाइन कर बड़ी ही आसानी से कर पुलिस से बच जाते हैं इस लूट में पढ़े लिखे लोग भी साइबर क्राइम अपराधियों के शिकार हो रहे हैं पुलिस के लिए भी साइबर क्राइम को रोकना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. इससे लोगों को बचाने और उनमें जागरूकता लाने के लिए पुलिस समय-समय पर अलग-अलग इलाकों में अभियान चला रही है. कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण एटीएम कार्ड का नंबर पिन नंबर ओटीपी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें ऐसे ऐप जिनकी जानकारी न हों उसे अपने मोबाइल कंप्यूटर पर डाउनलोड न करें साइबर अपराधी इस प्रकार से हमारी सिस्टम की पूरी जानकारी बड़ी ही आसानी से चुरा सकते हैं समय-समय पर अपनी आईडी का पासवर्ड बदलते रहें लॉगइन यूज़रनेम और पासवर्ड को भी गोपनीय रखें अनजान मैसेज लिंक मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन पर बिना जानकारी के क्लिक ना करें उसे रिमूव कर दें। उन्होंने कहा की ग्रुप ऐसा भी तैयार हो गये है जो नव युवकों को बड़ी आसानी से फसाकर पहले आपत्तिजनक वीडियो बना लेते हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूलने में लग जाते हैं नव युवकों से इस प्रकार के ग्रुपो से बचने व सतर्क और सुरक्षित रहने कि पुलिस ने अपील की है।