इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले से पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। एक ओर जहां पश्चिमी देशों ने हमास के हमले को लेकर इजराइल का समर्थन किया है तो वहीं पश्चिमी एशिया के इस्लामिक देश फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े हैं। हमास द्धारा इजराइल पर किए गए हमलों में अभी तक करीब 900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पर किए गए हमलों में 690 लोगों की मारे जाने की खबर है। इसी बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इजराइल पर हमास के हमले को जिहाद के मार्ग पर चलने वालों की जीत बताया है।
🚨 JUST IN: Iran’s President Khamenei denies ties to Hamas attack on the holiday, highlighting pride in the Palestinian people stating:
“We kiss the arms of those who designed the action. Israel brought the disaster on itself. Hamas actions are brave and selfless.”
It is… pic.twitter.com/0o6WKLRXHj
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 10, 2023
जिहाद के मार्ग पर चलने वालों की जीत
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हमास के इजराइल पर किए गए हमलों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे जिहाद और अल्लाह के मार्ग पर चलने वाले लड़ाकों की जीत करार दिया है। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि यह यहूदी शासन के खिलाफ लोगों की लड़ने की क्षमता को दिखाता है। हमें फलस्तीनी नागरिकों को बधाई देनी चाहिए।
इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं। सेना ने कहा कि एक अप्रत्याशित हमले के बाद जारी युद्ध के चौथे दिन सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है। सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने बताया कि देर रात से हमास का एक भी आतंकवादी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है हालांकि घुसपैठ अभी भी संभव हो सकती है। बीते चार दिनों में इजराइल ने 900 सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने की और फलस्तीनी अधिकारियों ने गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 700 लोगों की मौत की सूचना दी है।
इजराइल के युद्धक विमानों ने युद्ध के चौथे दिन मंगलवार सुबह गाजा सिटी में लगातार बमबारी की जो आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है। यह कार्रवाई तब की गई है जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्लामिक आतंकवादी समूह से ऐसा बदला लेने का संकल्प लिया है जिसकी ‘‘गूंज कई पीढ़ियों तक सुनायी देगी।” पिछले चार दिन से जारी इस युद्ध में कम से कम 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है।
इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खूनखराबा देखा गया और इसके जवाब में गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए गए। हमास ने यह कहकर तनाव और बढ़ा दिया है कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं, तो वह बंधक बनाए गए इजराइलियों को मौत के घाट उतार देगा। इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं। इजराइल ने कहा कि हमास और गाजा में अन्य आतंकवादी समूहों ने हमले के बाद उसके 150 से अधिक सैनिकों तथा नागरिकों को बंधक बना लिया।