अब अंजू अपने एक नए वीडियो में पाकिस्तान की तारीफ करते नजर आ रही हैं। अंजू और नसरुल्लाह का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पाकिस्तान के का आनंद लेते हुए दिख रही हैं और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की तारीफ कर रही हैं।
नुमान खान नामक ब्लॉगर द्वारा रिकॉर्ड किए गए 4 मिनट के लंबे वीडियो में अंजू को पाकिस्तान की सुंदरता की प्रशंसा करते हुए दिखाया गया है।
इस वीडियो में अंजू कहती हैं कि, ”सबसे बेस्ट तो यही लगा कि यहां सूकुन है कोई पाबंदी नहीं है। यहां पर मैं बहत ज्यादा खुश हूं और मेरे पास टाइम बहुत कम है। मुझे लगता है कि मुझे दोबारा भी इधर आना चाहिए। बहुत ही पॉजिटिव, पीस ऑफ माइंड और बहुत ही खूबसूरत जगह है। मुझे ये जगह बहुत खूबसूरत लगा। जैसा लोग बोलते हैं, वैसा बिल्कुल नहीं है।”
भारत के राजस्थान के भिवाड़ी जिले की एक विवाहित भारतीय महिला अंजू अमृतसर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई। अंजू दो बच्चों की मां हैं। अंजू किस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्लाह से मिलने गई थी। साल 2019 में अंजू की मुलाकात फेसबुक के जरिए नसरुल्लाह से हुई थी।
फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद दोनों को नसरुल्लाह से प्यार हो गया। अंजू ने अपने पति अरविंद को बताया कि वह कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है। लेकिन रविवार को मीडिया के जरिए अरविंद को पता चला कि अंजू सीमा पार पाकिस्तान चली गई हैं।
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली है।