अपने आखिरी दौर में पहुंच चुके आईपीएल 2023 के तहत अब बेहद ही रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को शानदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। इस जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली है। इसके साथ ही जायसवाल ने आईपीएल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। वह इस आईपीएल में 600 रन पूरे कर सीजन के इकलौते भारतीय बन गए हैं। इसके साथ ही वह एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर भी बन गए हैं।
बता दें कि यशस्वी जायसवाल को अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का अवसर नहीं मिल सका है। आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। यशस्वी ने मौजूदा आईपीएल में 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48 की औसत 625 रन बनाए हैं और वह भी 163 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से। इस आईपीएल में उन्होंने पांच अर्धशतक और एक शतक भी बनाया है।
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के 15 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में 616 रन बनाए थे। उस दौरान वह भी अनकैप्ड प्लेयर थे। अब अर्धशतकीय पारी के साथ यशस्वी ने इस सीजन अपने 625 रन पूरे कर लिए हैं। शॉन मार्श का यह रिकॉर्ड 15 साल से अजेय था, जिसे भारतीय युवा बल्लेबाज ने तोड़ दिया है।
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट की बात करें तो इस मामले में जायसवाल चौथे नंबर पर आ गए हैं। 183.13 की स्ट्राइक रेट के साथ क्रिस गेल से पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 2011 में आरसीबी के लिए खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था।
दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 2018 में 173.6 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे। वहीं, 2016 में आरसीबी के लिए 168.8 की स्ट्राइक रेट से खेलने वाले एबी डिविलियर्स तीसरे स्थान पर हैं।