यूपी समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है। एक तरफ जहां लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं तो दूसरी तरफ सड़क पर वाहनों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट से 12 किलोमीटर पर घने कोहरे की वजह से पांच गाड़ियां टकरा गईं। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं।
एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा
मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के मुताबिक, आज यूपी के 53 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसकी वजह से रोड पर विजिबिलिटी काफी कम है। इन जिलों में गौतमबुद्ध नगर भी शामिल है। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक डिवाइडर तोड कर उपर चढ गया। इससे पीछे से आने वाले 5 ट्रक एक दूसरे से टकरा गए। इसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हो गए।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की चपेट में आए वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटाया। इसके साथ, हादसे में घायल हुए चार व्यक्तियों को इलाज के ले अस्पताल भेजा गया। वहीं, मामले में पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights