उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के शिकार हुए सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे। हादसा ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर के पास हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।