उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने ख़ून से पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने हिन्दुओं को शस्त्र लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान करने की मांग की है. चिट्ठी लिखते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भाजपा नेता डॉ उदिता त्यागी उनके खून से चिट्ठी लिखते हुए दिखाई दे रही हैं और वो सामने की ओर बैठे हुए हैं. 

यति नरसिंहानंद गिरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी में जिहादी ताकतों को जिक्र करते हुए हिन्दुओं को शस्त्र के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया आसान करने की मांग की है ताकि वो आत्मरक्षा में इसका इस्तेमाल कर सकें और उन्हें अपनी रक्षा के लिए किसी की ओर न देखना पड़े. वहीं उनका एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो पहले अपना ख़ून निकलवाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. 

सीएम योगी को खून से लिखा पत्र
इस पत्र में यति नरसिंहानंद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सनातन धर्म का साक्षात सूर्य बताया और कहा कि आज इस्लाम के जिहादियों से भयभीत हिन्दू समाज आपको अपने तारणहार के रूप में देख रहा है. ये वो हिन्दू लोग है जिन्हें लंबे समय से अलग-अलग तरह के बहरूपियों ने छला है. इस हिन्दू समाज ने बहुत से लोगों को अपने भगवान का दर्जा दिया और सोचा कि वो लोग उन्हें इस्लाम के जिहादियों से मुक्ति दिलाएंगे. लेकिन वो अपने स्वार्थ के चलते रास्ते से भटक गए. कुछ मुट्ठीभर लोगों ने कष्टों को सहकर अपने धर्म की रक्षा कर हर संभव बलिदान दिए हैं. 

उन्होंने सीएम योगी से कहा कि आप सनातन धर्म की एकमात्र आशा है. आज सारा हिन्दू समाज आपको साक्षात परमात्मा का अवतार मानकर अपनी रक्षा की आस लगाए बैठा है. ये आपके कई जन्मों के पुण्यों का प्रभाव है कि आपने ऐसे युग में जन्म लिया जब सनातन या इस्लाम में से किसी एक का समूल नाश होना तय हैं. आपको सनातन धर्म बचाने के लिए हिन्दू समाज को बचाना होगा. 

यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि वो इस पत्र पर एक लाख हिन्दुओं के हस्ताक्षर कराएंगे, जिसके ज़रिए वो हिन्दुओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे और इसे सीएम योगी आदित्यनाथ को देंगे. अगर उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights