बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भड़काऊ भाषण देकर बरेली में बवाल कराया था। मुस्लिम समुदाय के युवाओं को भड़काकर श्यामगंज बाजार में पथराव और आगजनी के साथ हिन्दू धर्म के गरीब फल जूस बेचने वाले असहाय लोगों के साथ मारपीट कराई, लेकिन प्रशासन की सूझबूझ के कारण दंगा फैलने से बच गया। यह बातें श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सच्चिदानंद ने कही। उन्होंने आईजी डॉ. राकेश सिंह से मिलकर मुकदमा दर्ज कर मौलाना को जेल भेजने की मांग की। गिरफ्तारी न होने पर धरना देने की चेतावनी भी दी।
उन्होंने कहा कि यह 2010 में दंगे भड़काने में कामयाब हुआ। उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर रजा और उसके सहयोगियों पर राष्ट्रदोह एवं धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के साथ पेशेवर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाएं, ताकि बरेली शहर ही नहीं बल्कि पूरा भारत इसकी साजिश से बच सके। पैदल मार्च के दौरान नीतीश रस्तोगी, संजय शर्मा, धर्म प्रकाश रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, दीपक पाठक, अनिल मिश्रा, अमित राठौर, कमल टंडन, मित मिश्रा, संजीव अवस्थी आदि मौजूद रहें।