सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते है। युवाओं में रील्स बनाने का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि उन्हें अपना भविष्य भी दिखाई नहीं देता। अगर आप सोशल मीडिया पर रील्स देखना पसंद करते हैं तो आए दिन दिल्ली मैट्रो से जुड़ा कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी कोई लड़की बिकिनी पहने मैट्रो में सफर करती दिखती है तो कभी किस कर रहे कपल के वीडियो। ऐसे में एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आपको घिन आ सकती है।
जी हां… मैट्रो के अंदर बैठा एक कपल एक-दूसरे के मुंह में कुल्ला करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रही रील में देखा जा सकता है कि एक लड़की मैट्रो के अंदर सीट पर बैठी है। वहीं युवक फर्श पर लड़की की ओर मुंह करके बैठा है। लड़के के हाथ में एक ड्रिंक है। युवक पहले युवती को सॉफ्ट ड्रिंक पिलाता है, जिसके बाद युवती लड़के के मुंह में कुल्ला कर देती है। लड़का फिर लड़की के मुंह में कुल्ला कर देता है। इसके बाद लड़की दोबारा लड़के के मुंह में कुल्ला करती है और युवक उसे गटक जाता है।