सोमवार रात मैच के चौथे ओवर में जब विराट कोहली ने क्रुणाल पंड्या का कैच पकड़ा तो हमेशा की तरह उनका जोश देखने लायक था। उन्होंने स्टैंड्स की ओर सीना ठोका और फिर फ्लाइंग किस दी। इसके बाद कोहली ने मुंह पर उंगली रखते हुए शायद अपना बदला लिया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान लखनऊ के डगआउट में गौतम गंभीर चुपचाप ये नजारा देख रहे थे।
इस मैच में आरसीबी ने 18 रन से जीत हासिल करते पिछली हार का बदला लिया। मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इसी बीच अफगानिस्तान के नवीन उल हक और कोहली के बीच बहसबाजी हो गई। कोहली को साथी खिलाड़ी अलग ले गए। दरअसल, इससे पहले लखनऊ की पारी के बीच नवीन और विराट तकरार हुई थी।
इसके बाद विराट कोहली लखनऊ के मेयर्स से बात कर रहे थे। इसी बीच गंभीर मेयर्स को बुलाकर अलग ले गए। जाते-जाते गंभीर लगातार कुछ रहे थे। इसके बाद कोहली ने इशारा करके गौतम गंभीर को पास बुलाया। फिर देखते ही देखते दोनों के बीच तकरार और बहसबाजी शुरू हो गई। केएल राहुल और फाफ डुप्लेसिस समेत कई सीनियर्स ने बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन, दोनों मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच कोहली ने विजय दहिया पर भी गुस्सा दिखाया।