विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी आगामी चुनाव को लेकर कमर कसते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी क्रम में वह निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न जिलों का दौरा भी कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
मुकेश सहनी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सनसनीखेज़ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ़ से मुझे बिहार का सीएम बनने का आफ़र दिया गया था। भाजपा वालो ने शर्त रखी थी कि 2025 के चुनाव में भाजपा के साथ वीआईपी का विलय कर लूं।
मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा के ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि मैं झोपड़ी का ही राजा रहूंगा, तुम्हारे महल का चौकीदार नहीं बनना है। उन्होंने कहा कि अब बिहार का फैक्टर मुकेश सहनी है, नीतीश कुमार नहीं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी यात्रा से दिल्ली की सरकार हिल रही है।
निषाद समाज को गुमराह करने के लिए साज़िश शुरू कर दी गई, लेकिन वह लोग यह अच्छी तरह से जान ले कि अब निषाद का बेटा गुमराह नहीं होने वाला है। वहीं उन्होंने बिहार भाजपा पर भी निशाना साधा। मुकेश सहनी ने कहा कि नेता विरोधी दल बनाकर हरी सहनी को आगे लाकर भाजपा क्या साबित करना चाह रही है।
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार, यूपी और झारखंड में निषाद समुदाय के पांच करोड़ लोग हैं, सभी परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आरक्षण सुनिश्चित करना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि हक मांगने से नहीं मिलेगा, इसके लिए संघर्ष ज़रूरी है। इसलिए संकल्प यात्रा की शुरुआत की जा चुकी है।