उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे है। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी समेत सभी पार्टियां चुनाव के लिए खुद को मजबूत करने में लगी है। भाजपा ने 80 की 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है, जिसके चलते पार्टी दूसरे दलों को तोड़ने और खुद को मजबूत करने में लगी है। भाजपा ने पहले ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से गठबंधन किया और फिर सपा नेता दारा सिंह चौहान समेत कई नेताओं को अपने पाले में ले लिया। इसी बीच सपा विधायक पूजा पाल के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा हो रही थी। जिस पर अब पूजा पाल ने जवाब दिया है।
दरअसल, पिछले कई दिनों से यह चर्चा हो रही है कि चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल सपा का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेगी। सोशल मीडिया पर सभी जगह यह बात चर्चा का विषय बनी हुई थी। इसके बाद अब जानकारी मिली है कि पूजा पाल ने इन सभी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की बातों को झूठा बताते हुए कहा कि ‘वो समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगी और सपा का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल नहीं होगी।’
बीजेपी के साथ जुड़ने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा पाल ने कहा कि ‘सोशल मीडिया पर चलाये जाने वाली खबर असत्य व बेबुनियाद है मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं, सब राजनीतिक दलों की साजिश है। मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है।’ यह जानकारी पूजा पाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि सपा के कई विकेट गिराने के बाद बीजेपी पूजा पाल को भी अपने पाले में ला सकती है। पूजा पाल पहले विधायकी से इस्तीफा देंगी और फिर उन्हें कोई मंत्री पद या फिर लोकसभा का टिकट दिया जा सकता है। लेकिन पूजा पाल ने इन सभी खबरों को झूठा बताया है।