मेष : समय शाम तक आपको कामकाजी तौर पर व्यस्त रखेगा, शत्रु भी कमजोर रहेंगे, मगर बाद में समय कामयाबी देने वाला बनेगा।

वृष: सितारा शाम तक कारोबारी कामों के लिए बेहतर, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, फिर बाद में भी आपकी पैठ, छाप बढ़ेगी।

मिथुन: शाम तक कामकाजी कामों के लिए स्थिति बेहतर, कामकाजी टूर प्लान करना भी ठीक रहेगा, फिर बाद में भी समय हर फ्रंट पर बेहतर बना रहेगा।

कर्क : शाम तक न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही उलझनों की अनदेखी करें, मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत मान वाला बनेगा।

सिंह: सितारा शाम तक बेहतर, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा, मुश्किल हटेगी, मगर बाद में कोई नई समस्या मुसीबत का कारण बन सकती है।

कन्या : आम सितारा शाम तक कामयाबी देने तथा इज्जत-मान बनाए रखने वाला मगर बाद में कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ाने वाला समय बनेगा।

तुला : आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, आप दूसरों पर इफैक्टिव बने रहेंगे।

वृश्चिक: शाम तक सेहत तथा खान-पान के मामले में आपको अटैंटिव रहना होगा, मगर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी।

धनु : सितारा शाम तक कारोबारी कामों को बेहतर रखने वाला मगर बाद में अपने आपको मौसम के एक्सपोइजर से बचाकर रखना होगा।

मकर: शाम तक हर फ्रंट पर संभल-संभाल कर रहें, नुकसान का डर, सफर भी न करें, मगर बाद में कामकाजी दशा बेहतर।

कुम्भ : शाम तक सितारा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मगर बाद में मानसिक तनाव परेशानी बढ़ने का डर।

मीन: आम सितारा बेहतर, कामकजी भागदौड़ तथा आम कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights