हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा पर हमले और उसे रोके जाने के कुछ सप्ताह बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने शनिवार को कहा कि 28 अगस्त को इलाके में ‘शोभा यात्रा’ निकाली जाएगी।

विहिप ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है। विहिप ने कहा कि वह हालांकि प्रशासन को ‘शोभा यात्रा’ के बारे में सूचित करेगा और इसके स्वरूप और आकार पर चर्चा के लिए तैयार है क्योंकि ‘हम आगामी जी20 कार्यक्रम को प्रभावित नहीं करना चाहते हैं।’

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यात्रा विहिप नहीं बल्कि मेवात के सर्व हिंदू समाज द्वारा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘सर्व हिंदू समाज ने यात्रा निकालने और संपन्न कराने का निर्णय लिया है.. हम भी किसी भी तरह से जी20 के आयोजन पर कोई आंच नहीं आने देना चाहते। हम 28 अगस्त को निकलने वाली यात्रा के आकार और स्वरूप को लेकर प्रशासन से चर्चा करने को तैयार हैं।’’

उन्होंने हरियाणा के अन्य क्षेत्रों के लोगों से भी अपील की कि वे अपने-अपने इलाकों में इसी तरह की यात्राएं निकालें और मेवात में निकाले जानी वाली यात्रा में शामिल न हों। उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया है कि मेवात के बाहर से कोई भी 28 अगस्त को यात्रा में शामिल न हो।’ उन्होंने कहा कि विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार संगठन के अन्य लोगों के साथ यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि संत समिति के अध्यक्ष स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती और अन्य साधु-संत यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

जैन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह निर्णय लिया गया कि मेवात का सर्व हिंदू समाज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा निकालेगा। ऐसी धार्मिक यात्रा निकालने के लिए प्रशासन की पूर्व अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या कोई कांवड़ यात्रा या मुहर्रम जुलूस के लिए अनुमति लेता है.. प्रशासन को केवल ऐसे आयोजनों के बारे में सूचित किया जाता है। इसलिए प्रशासन को जलाभिषेक यात्रा के बारे में सूचित किया जाएगा।’’ नूंह अधिकारियों ने हाल में 28 अगस्त को धार्मिक यात्रा आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

खाप पंचायत नेता अरुण जेलदार ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के नेताओं ने 18 अगस्त को इस मामले पर चर्चा की थी और यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने में अपना सहयोग देने की पेशकश की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक में उन्होंने कहा कि पिछले दिन जो कुछ हुआ वह नहीं होना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी चीजें कभी नहीं होनी चाहिए और शांतिपूर्ण यात्रा निकालने में अपना सहयोग देने की पेशकश की। उन्होंने यात्रा मार्ग पर फूल बरसाने की भी पेशकश की।’’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights