अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर में गुरुवार शाम को छड़ी के मेले में एक पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। मेले के दौरान इरफान और आसिफ के बीच कहासनी थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और फायरिंग भी की गई।

गांव में लगे छड़ी के मेले में लगभग छह बजे के आसपास इरफान और आसिफ के बीच किसी महिला को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है और वहीं एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और बेल्टों से एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही अवैध तमंचों से की गई फायरिंग ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया। इस हिंसक झड़प में करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच संघर्ष चलता रहा, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई और दहशत फैल गई।
इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से आधा दर्जन से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी पंकज तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कुल 27 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से इरफान, अरकान, इंतेकाय और आसिफ, बिलाल, अजमल, अतीक सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights