मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के नौगजा इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय अब्दुल्ला नाम के युवक की कल चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मृतक अब्दुल्ला को उसके घर से उसके दोस्त समद ने फोन कर बुलाया और जब अब्दुल्ला अपने दोस्त के बुलाने पर उसके पास पहुंचा तो एकाएक उसके दोस्त समद ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ 7-8 वार कर दिए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया और लहूलुहान अब्दुल्ला को स्थानीय लोग उठाकर जिला अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े। जहां डॉक्टर ने अब्दुल्ला को मृत घोषित कर दिया था।
वहीं घटना से इलाके में सनसनी मची हुई थी और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अब्दुल्ला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही साथ पुलिस अब्दुल्ला के हत्यारे उसके दोस्त समद की तलाश में जुटी हुई थी। जहां पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर ही अब्दुल्ला के हत्यारे उसके दोस्त समद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया पूछताछ में हत्यारे दोस्त समद ने बताया कि उसका अपने दोस्त अब्दुल्ला से 100 रुपये के ऊपर विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते समद ने अब्दुल्ला को मौत के घाट उतार डाला। वहीं पुलिस ने हत्यारे दोस्त की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया आला – ए- कत्ल बरामद कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।