मेरठ में हिंदू संगठनों ने लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। मंगलवार को दिन में जहां हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने बैठक कर ईद के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया। वहीं, देर रात हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने लव जिहाद के विरोध में पदयात्रा निकाली।
सरस्वती लोक के हनुमान मंदिर से निकली यह पदयात्रा विभिन्न इलाकों में घूमती रही। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद् और राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि धर्म जागरण के लिए यह पदयात्रा जारी रहेगी।
मंगलवार रात अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा पढ़ते हुए पदयात्रा निकाली। डीजे के साथ निकली इस यात्रा में धर्म जागरण, लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े संदेश दिए गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हनुमान चालीसा और डीजे के साथ धर्म जागरण कर हम लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण रैली निकालेंगे। लोगों को जागरुक करेंगे।
इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि जब तक लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण और गौमाता की रक्षा के लिए सख्त कानून नहीं बनाया जाता है तब तक वह संघर्ष करते रहेंगे। महानगर अध्यक्ष नरेंद्र ने कहा की हिंदू बहन बेटियों की रक्षा के लिए लवजिहाद पर कानून आना जरूरी है।
बजरंग दल के राष्ट्रीय जिला मंत्री महेंद्र त्यागी ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है। रविंद्र ध्यानी ने कहा कि देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है जो देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है। जनसंख्या नियंत्रण कानून तुरंत बनाया जाए। वार्ड 50 अध्यक्ष बजरंग दल, हर्ष बंसल और वार्ड 46 अध्यक्ष मनीष, जीत ऋष नवाब सिंह व शिव मंदिर की महंत ने सहयोग दिया।