अखिलेश यादव ने सोमवार को मेरठ में रोड शो किया। सपा की मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान के लिए अखिलेश यादव ने दोपहर के समय रोड शो किया। इस दौरान नेताओं में अखिलेश से हाथ मिलाने और उनको माला पहनाने की हौड़ लगी हुई थी। रोड शो में ज्यादातर पुरुष ही थे कि इसी बीच एक महिला किसी तरह हजारों की भीड़ को चीरते हुए अखिलेश की गाड़ी तक पहुंची।
बुर्का पहनी इस महिला के हाथ में पानी की बोतल थी। कई बार महिला ने आवाज लगाई तो अखिलेश का ध्यान उन पर गया। इस पर अखिलेश ने भी हाथ बढ़ाया लेकिन गाड़ी से उनके लिए बोतल लेना मुश्किल हो रहा था। अखिलेश गाड़ी से तकरीबन नीचे की तरफ लटक गए तो महिला ने एडियों पर उचकते हुए बोतल उनको पकड़ा दी। तेज धूप में पानी की बोतल मिलने से अखिलेश ने महिला को इशारे में शुक्रिया कहा तो ये महिला भी बेहद खुश नजर आईं।
अखिलेश यादव के रोड शो में महिलाएं नदारद ही दिख रही थीं। ऐसे में इस महिला ने जिस तरह से पहले अपने लिए जगह बनाई और फिर अखिलेश तक पानी पहुंचाया। उससे वो काफी खुश दिखीं। अखिलेश की ओर से गाड़ी पर झुकते हुए खुद उनसे बोतल लेना भी महिला को अच्छा लगा।
मेरठ में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे। मेरठ से मेयर के लिए सपा ने विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को कैंडिडट बनाया है। मेरठ में मेयर सीट बीजेपी और बसपा ही जीतते रहे हैं। ऐसे में सीमा के सामने मेरठ में सपा का खाता खुलवाने की चुनौती है। चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे।