मेरठ में चोरी और लूट के वाहनों का कटान करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर हाजी गल्ला का दो वर्षों से फरार चल रहा बेटा चेकिंग के दौरान धरा गया। आरोपी 2 वर्षों से पुलिस को चकमें देने में कामयाब हो रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
परीक्षितगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी और लूट के वाहनों का कटान करने वाले हिस्ट्रीशीटर हाजी गला का बेटा फुरकान मोटरसाइकिल से किठौर की ओर जा रहा है। परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 2 वर्षों से फरार चल रहे फुरकान को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी फुरकान अपने पिता हिस्ट्रीशीटर कबाड़ माफिया हाजी गल्ला के साथ मिलकर सोतीगंज में लूट और चोरी के वाहनों को काटता था और उनके चेसिस नंबर बदलकर बेचने का काम भी करता था। पुलिस ने 2 वर्ष पूर्व कबाड़ माफिया हाजी गल्ला की करीब 15 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को कुर्क करने के बाद हिस्ट्रीशीटर नईम उर्फ हाजी गल्ला को जेल भेज दिया था।
तभी से उसका बेटा फुरकान फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।