मेरठ में सनसिटी अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड बनाने के नाम पर अस्पताल में हुई अवैध वसूली की शिकायत पर उसका पंजीकरण निरस्त किया गया है। सीएमओ मेरठ ने अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया। मेरठ में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि लगातार अस्पताल के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। इसमें सनसिटी हॉस्पिटल, जैदी फार्म के विरुद्ध आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने के नाम से 10 हजार रुपयों की अवैध वसूली का मामला सामने आया था। उसकी शिकायत मिली थी। एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत योजना को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया और चिकित्सालय का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।