Meerut Traffic Diversion: आगामी त्यौहारों दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ-पूजा को दृष्टिगत रखते हुए आज 9 नवंबर से 15 नवंबर तक मेरठ शहर क्षेत्र व अन्य भीड़-भाड़ वाले बाजारों, विभिन्न चौराहो व तिराहों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके लिए दिन और रात के समय यातायात पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों व नागरिक पुलिस की ड्यूटियॉ लगायी जायेगी। नगर क्षेत्र में वाहनों के डायवर्जन का जो प्लान तैयार किया गया है, जो कि निम्नवत है।
मु0नगर हरिद्वार तथा बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जादूगर चौराहें से रजबन बाजार, नैनसी चौराहा, औघडनाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड से दायी ओर मुडकर एस0डी0सदर स्कूल के सामने से बायी ओर मुडकर थाना सदर होते हुये भैंसाली रोडवेेज बस स्टैण्ड पर आ सकेगी।
मु0नगर, हरिद्वार तथा बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें औघडनाथ मन्दिर से आगे मूक बधिर स्कूल रोड पर बाये मुडकर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल के पीछे होकर गुरू तेगबहादुर स्कूल से दायी ओर मुडकर जली कोठी चौराहें से भी भैंसाली बस स्टैण्ड पर आ सकती है।

दिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली बस स्टैण्ड को आने वाली रोडवेज की बसें परतापुर इन्टरचेंज से एन0एच0 58 से रोहटा फ्लाईओवर के नीचे से दाहिने मुड़कर रोहटा रोड़ से रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से डिपो फाटक होते हुए मूक बधिर स्कूल रोड़ पर बायें मुड़कर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल के पीछे होकर गुरू तेग बहादुर, जली कोठी से भैंसाली बस स्टैण्ड पर आयेंगी।

सोहराबगेट बस स्टैण्ड से चलने वाली रोडवेज की बसें जिन्हे भैंसाली बस स्टैण्ड पर जाना है ऐसी बसों को गॉधी आश्रम चौराहें से हंस चौराहें की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा। जो सूरजकुण्ड पुलिया से होकर सर्किट हाउस से दायी ओर मुडकर साकेत चौराहा (कमिश्नर आवास) से बाउण्ड्री रोड होकर जीरोमाईल चौराहें से रजबन बाजार, नैनसी चौराहा, औघडनाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड से दायी ओर मुडकर एस0डी0सदर स्कूल के सामने से बायी ओर मुडकर थाना सदर होते हुये भैंसाली रोडवेज बस स्टैण्ड पर आ सकेगी अथवा औघडनाथ मन्दिर से आगे मूक बधिर स्कूल रोड पर बायें मुडकर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल के पीछे होकर गुरू तेगबहादुर स्कूल से दायी ओर मुडकर जली कोठी चौराहें से भी भैंसाली बस स्टैण्ड पर आ सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights