मेरठ में सम्राट मिहिर भोज जयंती यात्रा के दिन हुए बवाल के बाद आज मवाना में गुर्जरों की बड़ी पंचायत होना प्रस्तावित है। हालांकि पंचायत जिस स्कूल में होनी थी स्कूल मैनेजमेंट ने पंचायत की अनुमति नहीं दी है। माना जा रहा है कि गुर्जर चोरीछिपे किसी अन्य स्थान पर पंचायत कर सकते हैं। जयंती समारोह जैसा माहौल न बने इसलिए पुलिस प्रशासन ने सुबह से गुर्जर नेताओं की घेराबंदी कर रखी है। मेरठ में सुबह से पुलिस सपा विधायक अतुल प्रधान के आवास पर डेरा डाले हैं। बता दें कि जयंती शोभायात्रा बिना अनुमति के निकालने पर गुर्जर बिरादरी के 100 से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने मुकदमे लिखे हैं। इन मुकदमों को वापस कराने के लिए गुर्जर एकजुट हैं और यह पंचायत की तैयारी है।
मवाना में सम्राट मिहिर भोज जयंती मनाने पहुंचे युवकों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध में प्रस्तावित गुर्जर महापंचायत को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। पंचायत के घोषित आयोजन स्थल नवजीन किसान पीजी कॉलेज ने ऐसे किसी आयोजन को अनुमति देने से साफ इनकार किया है। कॉलेज प्राचार्य ने एसडीएम व सीओ मवाना को पत्र सौंप कर कॉलेज में परीक्षाएं संचालित होने व पंचायत से कोई घटना होने की स्थिति में पुलिस-प्रशासन के जिम्मेदार होने की बात कही है।
एक सप्ताह पूर्व नगर में सम्राट मिहिर भोज की जयंती की अनुमति नहीं मिलने पर सैकड़ों लोग जयंती मनाने पहुंचे थे। कुछ युवकों ने जबरन नगर में पैदल यात्रा और जुलूस निकालने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते हुए जुलूस नहीं निकलने दिया और थाना मवाना में 37 नामजद व 75 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मेरठ में सोमवार दोपहर सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर निकाली जा रही यात्रा में बवाल हो गया। राजपूत करणी सेना ने गुर्जर की इस यात्रा का विरोध किया। प्रशासन ने भी धारा-144 का हवाला देकर यात्रा की परमिशन नहीं दी थी। पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो पहले कहासुनी हुई। फिर पुलिस और गुर्जर समाज के लोगों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। विवाद बढ़ता देखकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
इसके बाद पुलिस ने सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान सहित 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। इन्हें 3 बसों में भरकर पुलिस लाइन ले गई। कई थानों की पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। निगरानी के लिए 5 ड्रोन भी उड़ाए। दरअसल, आज गुर्जर प्रतिहार वंश के शासक सम्राट मिहिर भोज की जयंती है। इस मौके पर गुर्जर समाज के लोग यात्रा निकाल रहे थे
मेरठ में सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने के मामले में पुलिस ने भाजपाइयों पर कोई मुकदमा नहीं लिखा है। जबकि मौके पर भाजपा नेता, राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी पहुंचे थे। वीडियो में राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने के मामले में गुर्जर बिरादरी के युवकों और सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा लिखकर एकतरफा कार्रवाई की है।