मेरठ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी पर बात नहीं होती। कहा कि आज मेरठ आते समय सड़क पर मुझे नई ट्रैफिक व्यवस्था दिखी है। एक झुंड बनाकर सांड़ बैठे थे। जो बता रहे थे कि स्पीड ज्यादा तेज मत करो, अगर की तो जान चली जाएगी। अखिलेश ने बैंक कर्मचारी की सांड़ से टकराकर गई जान वाले हादसे को याद करते हुए कहा मुझे हादसे का वो दिन आज भी याद है। जब यहां लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। जिस मुद्दे को प्रधानमंत्री ने उठाया वो आज तक खत्म नहीं हो पाया।

दरोगा के ठोक देने के वीडियो पर अखिलेश ने कहा कि इतनी निरंकुश पुलिस कभी नहीं हुई होगी जो आज देखने को मिल रहा है। इतना करप्शन पुलिस, विभागों में कभी नहीं हुआ होगा जो आज हो रहा है। भाजपा सरकार ने जानकारी कर ये पता लगाया कि कौन सा विभाग सबसे करप्ट है तो पुलिस विभाग सबसे करप्ट निकला। ये बातचीत, भाषा, बिहेव जो है पुलिस को जो नहीं करना चाहिए वही कर रही है। कहा अभी ये लोग सीएचसी बेच रहे हैं। फिर अस्पताल बेच देंगे। सरकार ने एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया जहां गरीब का इलाज हो सके। जो डेयरियां मुनाफे में जाती हैं उन्हें बेच रहे हैं।

जिन कांवड़ियों पर सीएम हेलिकाप्टर से फूल बरसाते हैं उनकी जान चली गई। तो क्या उनको 1 करोड़ रुपया नहीं मिलना चाहिए। कांवड़ियों की जान सरकार और बिजली विभाग की लापरवाही से गई है। इनके परिवार को एक करोड़ रुपया देना चाहिए। इसलिए देना चाहिए क्योंकि उन कांवड़ियों पर फूल बरसाते हो आज उनके परिवार के सदस्य नहीं हैं तो उनको एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी मिलना चाहिए।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अवार्ड आर्किटेक्ट को मिलता है। कहा कि आगरा का मुगल म्यूजियम इसलिए था क्योंकि वो ताजमहल से जुड़ा था। लेकिन उस म्यूजियम के अंदर जो संदेश था वो गंगा जमुनी तहजीब, भाईचारे, मिलीजुली संस्कृति का था। फिर कहते हैं कि शिवाजी से उनका बहुत पुराना रिश्ता है, उनकी माताजी से हमारा बहुत पुराना रिश्ता है। कहा कि बीजेपी के लोग वो हैं जिन्हें काम नहीं करना है। ये भाजपा की रणनीति थी कि ऐसा जहर घोल दें कि लोग कुछ और सोच ही नहीं सकें। कहा वो म्यूजियम टूरिज्म को बढ़ाने के लिए बन रहा था। ताकि पर्यटक म्यूजियम के बहाने भारत की संस्कृति को जानें। जिस आर्किटेक्ट ने वो म्यूजियम डिजायन किया था उसे यूरोप का 2023 का सबसे बड़ा अवार्ड मिला। कहा कि मुख्यमंत्री गूगल से कुछ सर्च नहीं कर सकते।

वहीं मेरठ में किशोरी को न्यूड कर वीडियो वायरल मामले पर अखिलेश ने कहा मुझे दुख है कि इस बात का जो वीडियो आया है उसकी जांच होना चाहिए। जो लोग इसमें शामिल हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन सावधान रहना कहीं कहीं ऐसा तो नहीं कि मणिपुर के मुद्दे को दबोने के लिए ये किया जा रहा हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights