एशियन गेम्स में चीन के हांगझाऊं से पदक जीतकर आज खिलाड़ी वतन लौटेंगे। यहां मेरठ की धरती पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। मेरठ के खिलाड़ियों ने इस बार एशियन गेम्स में पदकों की झड़ी लगाई है। देश की झोली में 5 मेडल देकर नाम रोशन किया है। पदक जीतने वाली अन्नू रानी, पारुल चौधरी, आकाश, किरन सभी को सम्मानित किया जाएगा। उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं।
7 अक्तूबर को अन्नू रानी और पारुल चौधरी मेरठ आ रही हैं। बता दें कि बहादुरपुर गांव की अन्नु रानी ने एशियन गेम्स के भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। अन्नु ने 62.92 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता है। इकलौता गांव की पारुल चौधरी ने 2 मेडल जीते हैं। पारुल ने 3000 मीटर स्टेपल चेज प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। साथ ही महिलाओं की 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। किरन बालियान ने शॉटपुट में ब्रांज मेडल जीता है। इसी तरह आकाश तोमर ने शूटिंग में मेडल जीता है। सीमा पूनिया ने चक्का फेंक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। सीमा हरियाणा अपने घर जाएंगी।
अन्नु रानी और पारुल चौधरी मेरठ आएंगी। दोनों का परतापुर टोल प्लाजा पर स्वागत होगा। इसके बाद गांवों में भी स्वागत किया जाएगा। कंकरखेड़ा में खिलाड़ियों के स्वागत का इंतजाम है। दोनों ही खिलाडियों के घरों पर उनके जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई हैं। 10 अक्तूबर को पारुल चौधरी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भोजन के आमंत्रण पर जाएंगी।