मेरठ में थाना सरूरपुर क्षेत्र के बिनौली-सरधना रोड पर दो बाइकों की शनिवार की रात को जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सेना के जवान समेत दो की मौत हो गई। हादसे के बाद रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा है। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार, गांव मैनापूठी निवासी हामिद (40) पुत्र फराकत बाइक पर जा रहा था। तभी सामने से गांव मैनापूठी निवासी दीपक पुत्र सतपाल और भरत पुत्र कृष्णपाल बुलेट बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बुलेट और बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक सवार हामिद उछलकर सड़क पर जा गिरा। सड़क में सिर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आर्मी का जवान दीपक पुत्र सतपाल गंभीर व उसका साथी भारत पुत्र कृष्ण पाल रूप से घायल हो हो गए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने दोनों घायलों को सरधना के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से आर्मी के जवान को मेरठ के लिए रेफर कर दिया लेकिन, जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया गया कि घायल भारत सरधना के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।