उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र में एक दुकानदार की अज्ञात लोगों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने  यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि घटना थाना जानी क्षेत्र के एमआईईटी कॉलेज के पास की है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि घटना के समय दुकानदार सुधीर कुमार शर्मा (38) अपनी दुकान के बाहर मार्किट के दूसरे दुकानदारों के साथ धूप में खड़े थे, तभी अचानक एक गोली आकर उन्हें लगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि शर्मा को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आया है कि फ्लाईओवर के ऊपर से किसी पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली चलाई गई जो शर्मा को आकर लगी है। उन्होंने बताया कि गोली चलाने के बाद दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए जिनका सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
गाजियाबाद के कौशांबी में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फरार गुरुग्राम के एक युवक ने मेट्रो स्टेशन से कथित रूप से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार मेट्रो स्टेशन के नीचे गिरते ही इस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान आगरा के मूल निवासी गौरव शर्मा (30) के रूप में हुई जो फिलहाल गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-तीन में रह रहा था।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights