मेरठ के नौचंदी मेले में दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आपस में लड़ रहे दुकानदार और ग्राहक को हिरासत में ले लिया।
मेरठ नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित नौचंदी मैदान में चल रहा नौचंदी मेला ऐतिहासिक होने के कारण पूरे देश में सुर्खियों में रहता है। मेले में करीब-करीब देश के सभी प्रदेशों से लोग पहुंचते हैं। मेले की शोभा को बढ़ाते हैं। वहीं मेले में आए दिन छेड़छाड़ और मारपीट से भी सुर्खियों में बना हुआ है। बुधवार देर रात्रि भी नौचंदी मेले में दुकानदार और ग्राहक में मारपीट हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मेले में तैनात पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मेला देखने पहुंचे लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मेले में आए दिन हो रही घटनाएं मेले में तैनात पुलिस फोर्स पर सवालिया निशान भी खड़े कर रही है। अभी कुछ दिन पूर्व ही कंधा टकराने को लेकर एक पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता के भतीजे की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद मेले में स्थित चौकी पर पहुंचकर भाजपा नेता ने जमकर हंगामा करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। अधिकारियों ने भाजपा नेता द्वारा मिली तहरीर के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा कायम कर आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश शुरू कर दी।
बुधवार देर रात्रि मेले में लड़ रहे दुकानदार और ग्राहक को पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लेकर दोनों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।