मेरठ में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ। यहां एक गन्ने के खेत में प्रेमी-प्रेमिका का शव पेड़ से लटका मिला। दोनों ने मरने के कुछ सेकंड पहले ने दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी। इसके बाद एक ही फंदे पर लटककर दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
दरअसल, रविवार की दोपहर सैफपुर फिरोजपुर की कुछ महिलाएं पशुओं के चारे के लिए खेत में गई थीं। यहां उन्होंने एक पेड़ पर प्रेमी जोड़े लटके दिखाई दिए। इसे देखकर महिलाओं ने शोर मचाया और आसपास के खेत में काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान उत्तराखंड के महाराजपुर खुर्द वाले 22 साल के मनीष चौहान के रूप में हुई। जबकि युवती की पहचान मेरठ के जिला सैफपुर फिरोजपुर की रहने वाली राखी (20) के रूप में हुई।
शव के पास से एक मिठाई का डिब्बा, एक बैग और सिंदूर बिखरा हुआ मिला है। राखी की मांग में सिंदूर भरा हुआ था। मनीष के अंगूठे पर लगा हुआ सिंदूर इस बात का बता रहा कि उसने पहले राखी की मांग में सिंदूर भरा होगा। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बाइक खड़ी करने के बाद एक ही रस्सी को पेड़ की डाल पर डालकर दो फंदे बनाए। इसके बाद एक-दूसरे से लिपटकर बाइक को पैर से नीचे गिरा दिया और फंदों पर लटक गए।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ में बहसूमा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मनीष की बहन की शादी रामराज के विनोद कुमार से हुई थी। छह महीने पहले जब मनीष बहन के घर का निर्माण कराने आया था। तब उसे पड़ोस में रहने वाली राखी चौहान से प्यार हो गया। मनीष की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन उसका अब तलाक का मुकदमा चल रहा था। वहीं राखी के परिवार वालों को ये रिश्ता पसंद नहीं था।