राज्य सरकार ने चुनाव परिणाम मिलने के बाद मंगलवार को निकाय गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। मेयर व अध्यक्ष के साथ सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख 26 व 27 मई तय की गई है। इसके साथ ही पहली बार निकाय गठन की अधिसूचना की तिथि से एक माह के अंदर यानी 23 जून तक नगर निगम सदन और पालिका परिषद व नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।