आज सुबह हुई दिल दहला देने वाली घटना में जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर फायरिंग में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब मामले को लेकर डीआरएम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
डीआरएम ने कहा कि सुबह-सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि आरपीएफ कांस्टेबल, जो एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर था, उसने गोली चला दी। चार लोगों की इस मामले में मौत हो चुकी है। हमारे रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के परिजनों को बुलाया गया है उन्हें अनुग्रह राशि दी जाएगी।
बताते चलें कि आज सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में फायरिंग कर दी। इस घटना में आरपीएफ के एएसआई समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कांस्टेबल दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया।
#WATCH | Mumbai: DRM Neeraj Kumar says, “At around 6 am we got to know that an RPF constable, who was on escorting duty opened fire…Four people have been shot dead…Our railway officer reached the spot. The families have been contacted. Ex-gratia will be given.” pic.twitter.com/Zl7FfoUd8i
— ANI (@ANI) July 31, 2023
ये पूरी घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ही ट्रेन में सफर कर रहे थे। अचानक कांस्टेबल ने एएसआई पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही कंपार्टमेंट में बैठे अन्य यात्रियों में भी हड़कंप मच गया।
बताया गया कि जिस कांस्टेबल ने गोली चलाई, उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। ऐसे में सवाल उठता है कि मानसिक हालत ठीक ना होने के बाद भी जवान को ड्यूटी पर तैनात क्यों किया गया था? फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है और इसे लेकर पुलिस ने भी जानकारी देते हुए बताया कि कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है।