प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में शुक्रवार को देर रात पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से दो तमंचा और 20 बम बरामद किया है। इस दौरान हॉस्टल से भारी मात्रा में बम और असलहे बरामद होने के पुलिस दंग रह गयी। पुलिस ने बम और कारतूस को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार इलाहाबाद मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के आसिफ इकबाल को बीते दिनो कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसके बाद आसिफ ने तहरीर देकर 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। इन आरोपियों की तलाश में पुलिस ने देर रात हॉस्टल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां का नजारा देख चौंक गयी।
थाना प्रभारी कर्नलगंज का कहना हैं कि इस मामले में दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है अभियुक्त फरार चल रहे हैं जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।