मेरठ में अस्पताल में नर्स, तीमारदार की अजब लव स्टोरी सामने आई है। जहां मेरठ निवासी युवती गैर संप्रदाय के युवक से मोहब्बत करने लगी। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। इसलिए नर्स परिवार से छिपाकर चुपचाप युवक संग कश्मीर भाग गई। घरवाले बेटी के लिए दुखी हुए तो पता चला कि वो गैर संप्रदाय के युवक के साथ जा चुकी है। परिजनों ने बेटी की सुरक्षा के लिए कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है।
मेरठ पुलिस कश्मीर में युवती को तलाशने पहुंची तो उसने अपने ही परिवारवालों से जान का खतरा बताकर कोर्ट में अपनी सुरक्षा की अपील की है। पूरा परिवार बेटी को घर वापस लाना चाहता है। लेकिन युवती मुस्लिम प्रेमी के साथ कश्मीर में ही रहना चाहती है।
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी हिंदू व्यक्ति ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया बेटी लापता है। पुलिस तहरीर के आधार पर हिंदू युवती को खोजने लगी। दो दिन बाद ही परिजनों ने दोबारा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बेटी को दो मुस्लिम युवक भगाकर ले गए हैं। दोनों अनंतनाग में रहते हैं। इसमें जुनैद नाम का लड़का अनंत नाग में हेयर सैलून चलाता है। वहीं उनकी बेटी को भगाकर ले गया है।
इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया, युवती ने खुद को परिवार से खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की है। परिजनों की तरफ से जो तहरीर मिली है उस पर मुकदमा कर जांच की जा रही है।