कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में जारी एक आदेश के बाद सियासत गरमा गई है। मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों, ढाबों और ठेलों पर विक्रेता का नाम लिखने का निर्देश पुलिस ने जारी किया है। इस पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस फैसले को हिटलरशाही बताया है।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर ओवैसी ने कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेश के आधार पर अब हर खाने वाली दुकान दुकान-ठेले के मालिक को अपने नाम का बोर्ड लगाना होगा, जिससे कोई कांवड़िया गलती से मुसलमान की दुकान से सामान न खरीद ले। ओवैसी ने आगे लिखा है कि इसे दक्षिण अफ्रीका में अपारथाइड कहा जाता था और हिटलर की जर्मनी में इसका नाम ‘जूडेन बॉयकॉट’ (यहूदियों का बहिष्कार) था।

दरअसल सोशल मीडिया पर मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें मीडिया के सवाल पर वो कहते हैं कि “कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं, हमारे जनपद में करीब 240 किलोमीटर का रूट है, ऐसे में सभी ढाबों और खाने-पीने का सामान बेचने वालों को कहा गया है कि अपनी दुकान पर काम करने वाले या मालिक का नाम बोर्ड पर जरूर लिखें। उन्होंने कहा कि यह निर्देश इसलिए दिया है जिससे किसी भी कांवड़िये के मन में कोई कन्फ्यूजन ना हो और कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रही।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights