गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार देर रात एक बदमाश को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। बदमाश की निशानदेही पर जब पुलिस उसके हथियार को रिकवर करने उसके साथ मौके पर पहुंची, तो उसने झाड़ियां में छुपाए असलहे से पुलिस पर फायर कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, इससे बदमाश घायल हो गया। आरोपी नेे 13 फरवरी को एक मीडिया हाउस के कैब ड्राइवर से अपने दो साथियों के साथ बंदूक के बल पर लूटपाट की थी। आरोपी पर लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।

थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने सोमवार देर रात तकरीबन 1.30 बजे चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को बाइक पर आते देखा। उसे रोककर गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि गणेश नाम का ये बदमाश दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है। उसने 13 फरवरी को एक कैब ड्राइवर के साथ अपने दो साथियों को लेकर बंदूक के बल पर लूटपाट की थी।

पुलिस जब उसके हथियार को बरामद करने के लिए उसकी बताई जगह पर कनवानी पुलिया के पास लेकर गई तो बदमाश ने पहले से ही लोडेड हथियार से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी करवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पैर में गोली लगने के वह घायल हो गया।

आरोपी ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ 13 फरवरी को एक कैब चालक को बंदूक के बल पर बंधक बनाकर उसके साथ उसके एटीएम से 10 हजार रुपए और उसका मोबाइल ले लिया था। ये घटना थाना इन्दिरापुरम के अभयखंड चौकी इलाके में हुई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के पैसे और मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश गणेश पर लूट के कई मामले दर्ज हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights