उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में हो रहा एएसआई सर्वे आज भी जारी रहेगा। ASI टीम 4 हिस्सों में बंटकर ज्ञानवापी परिसर की जांच कर रही है। रविवार तीसरे दिन सबसे पहले तहखाने में स्थित व्यास जी के कमरे में एग्जास्ट लगवाए और वहां से मलबा हटाने का काम शुरू कराया। इसके बाद टीम ने कमरे की पैमाइश की और दीवारों की थ्रीडी फोटोग्राफी व स्कैनिंग करवाई। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान गुंबद के नीचे मंदिर जैसे शिखर मिले है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस जांच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि सत्य की ही जीत होगी।’
बता दें कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिला कोर्ट वाराणसी, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा अदालत के आदेश पर ही एएसआई का सर्वे हो रहा है, अदालत के फैसले का हृदय से शिव भक्त के रूप में भी स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि सत्य की जीत होगी। वो बोले कि ज्ञानवापी के तहखाने से मूर्तियों के मिलने की मुझे अभी जानकारी नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि सर्वे के दौरान बहुत कुछ मिलेगा और मुझे विश्वास है कि सत्य ही जीतेगा।
इसी दौरान जब डिप्टी सीएम से उदित राज के भारतीय जांच एजेंसियों की तुलना आईएसआई से किए जाने के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। उनके बयान का कोई महत्व नहीं है, ऐसे लोगों पर सवाल ही नहीं पूछे जाने चाहिए। वहीं, केशव मौर्य ने कहा बिहार के सीएम नीतीश कुमार चाहे बिहार की किसी सीट से चुनाव लड़े या फिर यूपी की किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ लें. वह ना बिहार से ही चुनाव जीतने वाले हैं और ना ही यूपी में चुनाव जीतेंगे।