मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन जनपद में चेयरमैनी के तीन दावेदारों ने नामांकन पत्र भरकर चुनाव लडने का श्रीगणेश किया। पहले दिन कोई भी पर्चा नहीं भरा गया, लेकिन दूसरे दिन खाता खुल पाया। अध्यक्ष व सभासद पद के चुनाव लडने के इच्छुक नेताओं ने दूसरे दिन 381 नामांकन पत्र खरीदें, जबकि पहले दिन 243 नामांकन पत्र बिके थे। इस प्रकार अभी तक दो दिनों में 624 पर्चे बिक चुके हैं।
कचहरी परिसर में मुजफ्फरनगर नगरपालिका के पर्चे भरे जा रहे है, जबकि सदर तहसील में पुरकाजी व चरथावल नगर पंचायत की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रकार तहसीलवार नामांकन पत्र भरने का कार्य जारी है।
कचहरी में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया हो रही है, जिसमें आज 133 पर्चे बिके, जबकि बीते दिवस 95 पर्चो की बिक्री हुई थी। इस प्रकार दो दिनों में अध्यक्ष व सभासद के 228 दावेदारों ने पर्चे खरीदे, लेकिन किसी ने पर्चा नहीं भरा है।
तहसील सदर में नगर पंचायत पुरकाजी चेयरमैन के लिये निवर्तमान चेयरमैन जहीर फारूखी ने पर्चा भर दिया है, जबकि पुरकाजी में चुनाव लडने के दावेदारों ने अब तक 54 पर्चे खरीदे है, चरथावल में 45 पर्चे खरीदे गये और एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। खतौली में कुल 73 पर्चे बिके और एक ने पर्चा भरा। जानसठ में 57, मीरांपुर में 52 व भोकरहेडी में 18 पर्चे बिके। उधर पालिका में नो ड्यूज लेने वालों की भीड लगी रही।