मुजफ्फरनगर। मुस्लिम महिलाओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘कमल के फूल’ पर वोट लगाने का वीडियो सुजडू के मतदान केंद्र का निकला है, जहां मुस्लिमों द्वारा भी बीजेपी को अच्छी-खासी वोट दी गई है। इस गांव में बीजेपी के पक्ष में हज़ारों मुस्लिमो द्वारा मतदान किये जाने की सम्भावना जताई जा रही है।
क मुस्लिम पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिलाओं से कमल पर मोहर लगवाये जाने की जानकारी प्रकाशित की गई थी, इस वायरल वीडियो के मुताबिक मुस्लिम महिलाओं को एक साथ 3-3 बैलेट पेपर दिए गए और उनसे कमल के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगवाई गई।
इस खबर के प्रकाशित होते ही राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया और एएमआईएम के प्रत्याशी के पुत्र गुलबहार मलिक जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए, अन्य विपक्षी दलों ने भी जिला प्रशासन से इस सम्बन्ध में शिकायत की , जिसके बाद जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए।
इस जाँच के सम्बन्ध में जिला सूचना अधिकारी मिथिलेश कुमार द्वारा जारी किए गए बिना हस्ताक्षर के प्रेस नोट के मुताबिक वायरल वीडियो में मतपत्र संख्या 354126 और 354193 पर कोई व्यक्ति द्वारा मोहर लगाते हुए दिख रहा है। उक्त वायरल वीडियो की जांच नगर मजिस्ट्रेट से कराई गई तो जांच से स्पष्ट हुआ कि उक्त मतपत्र, मतदान स्थल संख्या 363, फैजुल इस्लाम मदरसा सुजडू के कक्ष संख्या 5 पर जारी किए गए थे।