मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के संरक्षक व गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के दौरान उन्हें खुद आश्वासन दिया था। सीएम योगी संत हैं, अगर वह भी इस तरह से वादा खिलाफी करेंगे, तो यह अच्छी बात नहीं है।
भाकियू अराजनैतिक का धरना शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष नरेश गुर्जर ने की। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि यह लड़ाई अब प्रदेश स्तर तक लड़ी जाएगी। किसानों के हक के लिए वह चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक धरना शांति से चला, लेकिन अब क्रांति लाई जाएगी। जल्द से जल्द अगर बिजली की समस्या और आवारा पशुओं का निस्तारण नहीं हुआ तो किसी भी अधिकारी को दफ्तर में नहीं बैठने दिया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी हर वर्ग के लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं। उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इसपर लगाम लगनी चाहिए। जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा कि शनिवार से कलक्ट्रेट में झोपड़ी बनाने का कार्य किया जाएगा। हर ब्लॉक की अलग झोपड़ी बनाकर धरने में तेजी लाई जाएगी। मांग पूरी होने तक धरना निरंतर जारी रहेगा।