मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में पहली ही रात में घर से माल समेटकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन व उसके गिरोह के 5 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी दी कि 5 मार्च को खेड़ी  दूधाधारी निवासी बादल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने उत्तराखंड के किच्छा निवासी निक्की के साथ शादी की थी। विदा होने के बाद उसका भाई कृष्णा भी साथ आया था।

रात में सोने के बाद सुबह अगले दिन जब परिजन सो कर उठे तो दुल्हन व उसका भाई नहीं मिले और घर में रखे जेवरात एवं नगदी भी गायब थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब लुटेरी दुल्हन निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड, आशा पत्नी कुलदीप सिंह निवासी कस्बा किच्छा, ओमवती पत्नी नेत्रपाल निवासी लालपुर थाना किच्छा, कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे निवासी कस्बा किच्छा, नन्हें पुत्र नत्थू हाल निवासी कस्बा किच्छा मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली व  इरशाद पुत्र इंतजार निवासी सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है।

सभी आरोपियों से बादल के घर से लुटे जेवरात व दो मोबाइल व 2 हजार रुपए  नगद बरामद किय है। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है। उनसे बादल के घर से लूटा गया माल भी बरामद किया है। पुलिस ने इस गिरोह से बादल का संपर्क कराने वाली तितावी क्षेत्र निवासी कविता को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights