मुजफ्फरनगर में एनआईए की टीम ने ड्रग तस्कर रजी हैदर का घर सीज कर दिया। एनआईए ने यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की है। मई 2022 में की गई छापेमारी के दौरान रजी हैदर के घर से एटीएस गुजरात की टीम ने 500 करोड़ की चरस बरामद की थी साथ ही एटीएस ने उसे अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। एनआईए दिल्ली की टीम मंगलवार को मुजफ्फरनगर पहुंची। यहां से कोतवाली पुलिस को साथ लेकर ड्रग तस्कर रजी हैदर दक्षिणी खालापार में उसके घर पहुंची। यहां 120 स्क्वायर मीटर में बने रजी हैदर के घर को सीज कर दिया।
मई 2022 को एटीएस गुजरात ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर रात के समय दक्षिणी खालापार में रजी हैदर पुत्र अमानत अली के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान रजी हैदर की मां की निशानदेही पर पड़ोस के एक मकान से 500 करोड़ की चरस बरामद की गई थी। शहर कोतवाली पुलिस की मदद से एटीएस गुजरात की टीम में शामिल अधिकारी बरामद की गई चरस रो अपने साथ ले गए थे। एटीएस गुजरात की छापेमारी के दौरान रजी हैदर को साथ लेकर आई थी। उस दौरान बताया गया था कि रजी हैदर को एटीएस ने अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार किया था।
एनआईए दिल्ली के इंस्पेक्टर विजय वीर यादव अपनी टीम के साथ रजी हैदर के कोतवाली इलाके में दक्षिणी खालापार स्थित आवास को सीज किया है। बताया गया है कि यह कार्रवाई एनआईए इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है।