मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एक किसान के संदिग्ध परिस्थितियों में चार पशुओं की मौत हो गई। पशुओं की मौत हो जाने से किसान के घर एवं मोहल्ले में मातम छा गया। पशुओं की मौत की जानकारी सुबह न्यार करते समय पता चली। पशुओ की अचानक हुई मौत से किसान के होश फ़ख़्ता हो गए।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड स्थित गांव बामन हेड़ी का बताया जा रहा है। बामन हेड़ी निवासी किसान वेदपाल के चार पशुओं की अचानक मौत हो जाने से क्षेत्र में मातम छा गया। जबकि एक पशु की हालत गंभीर बताई जा रही है जो उपचारा धीन हैं।अचानक चार पशुओं की मौत हो जाने से अन्य पशुपालकों में भी भय का माहौल पैदा हो गया है। किसान वेदपाल ने बताया कि पशुओं का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत का कारण पता चल सके। किसान के करने वाले पशुओं में दो भैंस एक भैंस एवं एक गाय शामिल है वही एक अन्य पशु की स्थिति गंभीर बनी हुई है। किसान के लाखों रुपए की कीमत के पशुओं की अचानक मौत हो जाने से किस को भारी नुकसान हुआ है।