भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में 5 जून से चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। मंगलवार सुबह बच्चों ने शहर में रैली निकालकर योग साधना के प्रति लोगों को जागरूक किया।

ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल पर सर्वप्रथम शिविर संचालक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ कराई। उसके बाद उन्होंने बच्चों को ताड़ासन, अर्ध चंद्रासन, त्रिकोणासन ,वृक्षासन ,कुक्कुटासन आदि अनेक आसन कराएं तथा अनुलोम विलोम और भ्रामरी प्राणायाम भी करवाएं।

इस अवसर पर उन्होंने बालकों को बताया कि इस शिविर के माध्यम से जो भी आपने सीखा है। उसको जीवन में अपनाना है। तभी इस शिविर की सार्थकता होगी। आज अभिभावकों द्वारा बच्चों के फीडबैक फार्म भर कर दिए गए जिसमें अभिभावकों ने बच्चों की दिनचर्या और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन होना बताया है। सभी बच्चे मम्मी पापा के स्थान पर माताजी और पिताजी कहने लगे हैं। सुबह जल्दी उठ कर माता-पिता को नमस्ते करना, उषापान करना, संध्या करना और समय पर योग की कक्षा में जाना, अपने कार्य को स्वयं करना, सत्य बोलना, अपने माता-पिता और बड़ों का सम्मान करना, भोजन समय पर लेना ,टीवी तथा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना आदि अच्छी आदतें बच्चों के अंदर फीडबैक फार्म के माध्यम से देखने को मिली है। जिससे मुझे बड़ी प्रसन्नता की अनुभूति हुई है कि यह चरित्र निर्माण योग शिविर लगाना सार्थक हुआ।

अंत में योग शिविर में उपस्थित बच्चों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर से होकर शामली रोड, हनुमान चौक,भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी, मोहल्ला गौशाला आदि विभिन्न मार्गों से होकर योग के प्रचार प्रसार एवं जन जागरण हेतु गगनभेदी नारे लगाते हुए एक जन जागरण रैली निकाली गई।

चरित्र निर्माण योग शिविर को सफल बनाने में जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर, क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी ,केंद्र प्रमुख नीरज बंसल ,योग शिक्षक कविंदर बालियान ,सुरभि, तुष्यभूषण शर्मा, डा0जीत सिंह तोमर, यज्ञ दत्त आर्य ,अंकुर मान, विपुल सहरावत, डा राजीव कुमार आदि का सहयोग रहा। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights