मुजफ्फरनगर में गुरुवार रात पुलिस की शातिर गोकश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से एक जिंदा बछड़ा भी बरामद किया है। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
थाना नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि बामनहैड़ी के जंगल में कुछ लोग गोकशी का प्लान बना रहे हैं। एएसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गोगाशी की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और बामनहेरी क्षेत्र के जंगल में घेराबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। देर रात पुलिस ने आसपास के जंगल में कॉम्बिंग की तो दो बदमाश जिंदा बछड़े को काटने की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों गोकश को पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान मौका देखकर दूसरा बदमाश फरार हो गया। बताया कि दबोचे बदमाश की पहचान शातिर गोकश नौशाद के रूप में हुई।
मौके से एक जिंदा बछड़ा, गोकशी के औजार और नौशाद के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए। बछड़े के पैर बांधे गए थे, जिसे काटने की तैयारी चल रही थी। पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश पास गैंगस्टर भी लगी हुई है। फरार हुए दूसरे बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस जंगलों में कॉम्बिंग कर रही है।