जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव भैसाना से 8 व 9 तारीख की रात्रि को सड़क पर खड़े ट्रक से लगभग 80 चीनी के कट्टे जो बेखोफ चोर चोरी कर फरार हो गए थे। वही आज बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में बसी रोड पर हुई मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी पुलिस ने किया गिरफ्तार। वहीं पुलिस ने आयशर कैंटर सहित 20 चीनी कट्टे बरामद किए, पुलिस की गोली लगने से फजर हुआ घायल। वही उसका साथी यासीन खेतो से कंबिग के दौरान किया गिरफ्तार।