मुजफ्फरनगर में एक विधवा अपने पति के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के चक्कर काट रही है। महिला का कहना है कि डेढ़ माह पहले 4 लोगों ने उसके पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी दिल्ली एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। डीएम ऑफिस पहुंची महिला ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।
थाना तिताबी क्षेत्र के गांव लडवा निवासी महिला कुसुम ने बताया कि उसका पति तेजपाल लेंटर डालने की मशीन पर मजदूरी करता था। कुसुम ने बताया कि उसके पति ने गांव के भगत सिंह पुत्र समर पाल के बाग में मजदूरी की थी। बताया कि 27 जून को तेजपाल घर से बाग में की गई मजदूरी के पैसे लेने की बात कह कर निकला था। कुसुम के अनुसार, उसने तेजपाल से पूछा था तो उसने बताया था की भगत सिंह का बाग उसके खेतों के बराबर में ही है। तेज पाल यह कहकर मजदूरी के पैसे लेने चला गया था। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया था।
उसके बाद वह अपने बेटे के साथ उसे ढूंढने बाग में गई थी तो वहां पर वह उसे गंभीर घायल अवस्था में मिला। कुसुम के अनुसार, तेजपाल ने बताया था कि मजदूरी के पैसे मांगने पर उसके साथ गांव के भगत सिंह, नकुल, शिवकुमार और गुलफाम उर्फ उल्फत ने मारपीट की।
बताया कि गंभीर अवस्था में तेजपाल को आनंद प्रकाश हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर ट्रामा सेंटर दिल्ली भेजा गया। लेकिन 13 जुलाई को उसकी मौत हो गई। कुसुम का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज किया। डीएम से गुहार लगाई कि वह पुलिस को आदेशित करें कि आरोपियों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा तरमीम करें।