मुजफ्फरनगर में आर्य समाज से जुड़े लोगों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि उदयनिधि ने सनातन धर्म के विरोध में अनर्गल टिप्पणी की है। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में तमिलनाडु के मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट पहुंचे आर्य समाज से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि सनातन धर्म के विरोध में अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं।
आर्य समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि राजनैतिक लाभ लेने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेता सनातन धर्म को बदनाम करने में जुटे हुए हैं। राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में कहा कि देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार देता है।
लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे धर्म पर अनर्गल टिप्पणी करना शुरू कर दे। कहा की उदयनिधि ने सनातन धर्म के विरोध में टिप्पणी कर अपनी मानसिकता दर्शा दी है। प्रदर्शन करते हुए आर्य समाज से जुड़े लोगों ने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से तमिलनाडु के मंत्री पर कार्रवाई की मांग की।