मुजफ्फरनगर पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल शराब ओवर रेटिंग के सवाल पर असहज हो गए। उन्होंने इस मामले में सुबूत देने को कहा। इससे पहले मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे आबकारी मंत्री ने इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड का उद्घाटन किया।

बुधवार को प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड का उद्घाटन किया ।मऊ के जिला आबकारी अधिकारी को सस्पेंड करने के एक दिन बाद पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पत्रकारों के सवालों पर असहज हो गए।ड्राई-डे पर शराब की अवैध बिक्री और तस्करी तथा शराब बिक्री में ओवर रेटिंग पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने सबूत मांगे। उन्होंने कहां की मुजफ्फरनगर में भी वह मऊ जैसी निलंबन की कार्रवाई करेंगे। बेगराजपुर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहां की आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग के भ्रष्टाचार पर बात की गई तो उन्होंने सबूत मांग लिए। जिसपर लोगों ने भी मंत्री को वायरल वीडियो के रूप में तुरंत सबूत देने शुरू कर दिए। जिस पर आबकारी मंत्री असहज होते नजर आए।कहा कि उनका कार्यालय हमेशा खुला हैं। अगर उन्हें इस तरह की कोई भी शिकायत या वीडियो सबूत उपलब्ध कराया जाता है तो वो उसकी जांच कराएंगे और जिम्मेदार के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights